टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी और पत्रकार अतुल अग्रवाल का तलाक, 16 साल बाद रिश्ता खत्म


मशहूर टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर पति पत्रकार अतुल अग्रवाल से तलाक की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि 16 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि, वे अपने बेटे की परवरिश में साथ बने रहेंगे। 2022 में दोनों के रिश्तों में तनाव की खबरें आई थीं, जब अतुल अग्रवाल पर लूट की झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगा था। इसके बाद चित्रा ने तलाक की याचिका दायर की थी। अब इस रिश्ते को कानूनी रूप से समाप्त करने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। चित्रा ने इसे एक अंत नहीं, बल्कि नए सफर की शुरुआत बताया।

Comments are closed.