बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, स्टूडियो संचालक की हत्या का पुलिस नें किया पर्दाफाश
रांची : सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र के एक स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने सनासनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि दिलीप गोराई के हत्या की साजिश उसके छोटे बेटे ने ही रची थी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि दिलीप गोराई की हत्या की साजिश उसके छोटे बेटे राकेश गोराई ने रची थी। राकेश ने 65 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाने की साजिश रची थी। एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि राकेश गोराई ने अपने चचेरे भाई सुमित सोलंकी को 65 हजार रुपये देकर अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी। सुमित ने अपने सहयोगी कैलाश कर्मकार के साथ मिलकर 13 जनवरी 2025 को चांडिल के कल्पना स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई को गोली मार दी थी। घायल दिलीप गोराई को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी।
Comments are closed.