चैम्बर ने पूजा समिति सम्मान समारोह का किया आयोजन चैंबर का प्रयास सराहनीय: मंत्री

गिरिडीह। कोयलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रविवार को पूजा समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर 48 दुर्गा पूजा समिति और 28 छठ पूजा समितियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसमें बेहतर साज सजावट के लिए विश्वनाथ मंदिर, बेहतर विधि व्यवस्था के लिए पचंबा, बेहतर साफ-सफाई के लिए फोरेस्ट कॉलोनी, बेहतर पंडाल के लिए पपरवाटांड़, भव्य मेला के लिए सिहोडीह पूजा समिति को विशेष सम्मान दिया गया। कांधे पर माता की विदाई के लिए बड़की माता, छोटकी माता, विश्वनाथ मंदिर, पचंबा, बनियाडीह व सेंट्रलपीठ पूजा समितियों को सम्मानित किया गया। बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए नगर निगम व प्रतिमाओं के विसर्जन में सहयोग करने के लिए मानसरोवर तालाब विसर्जन समिति को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान समारोह के प्रायोजक दिवेन तिवारी सहित निर्णायक मंडल में शामिल बिनोद कुमार शर्मा, निशांत गुप्ता, राजीव साहा, मुज्तबा अंसारी, शाहिद कयूम, विकास सिंह व रामजी प्रसाद को सम्मानित किया।
मौके पर इस समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ पूजा समितियों को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करने की दिशा में चैम्बर द्वारा किए गए पहल की सराहना की। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम हर वर्ष करने के लिए आयोजकों को प्रेरित किया।मौके पर अध्यक्ष राहुल वर्मन, सचिव गोपाल भदानी, कोषाध्यक्ष डॉ सुमन, संरक्षक संजय सिंह, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत कई सदस्य मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन संयोजक अरविंद कुमार ने किया ।
समारोह में कार्यकारी सदस्य राहुल कुमार,सुजीत कपीशवे, सौरव महासेठ, ऋषि सलूजा संजय कुमार,विकास गुप्ता, धर्म प्रकाश, मसरूर सिद्दीकी, रवि राज, अरुण साह, कृष्णा साहू, सदस्य सौरभ बर्मन सुभाजित चटर्जी दशरथ प्रसाद समेत सैकड़ो समिति के सदस्य उपस्थित थे।
