Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आरओबी निर्माण को लेकर सरिया में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, रैयतों का विरोध जारी

0 103

गिरिडीह/सरिया। रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगलवार को सरिया प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। अंचलाधिकारी संतोष गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में सरिया बाजार स्थित कई अतिक्रमित मकानों को जेसीबी से ढहा दिया गया।

प्रशासन के अनुसार जिन घरों पर कार्रवाई की गई, उन सभी को नोटिस और मुआवजा प्रदान किया जा चुका था, बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। इसी वजह से आज पीला पंजा चलाकर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ किया गया।

sawad sansar

कार्रवाई के दौरान करीब तीन मकानों को नापी के मुताबिक तोड़ा गया, ताकि आरओबी का निर्माण बाधित न हो।

रैयतों का विरोध – बिना मुआवजा तोड़ने का आरोप

कार्रवाई के दौरान एक रैयत ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया। रैयत का कहना था कि—

उन्हें अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला

मुआवजा को लेकर वे कई बार डीसी और जिला भू-अर्जन कार्यालय में आवेदन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई और आज अचानक मकान तोड़ दिया गया

उन्होंने कहा कि—

“अब परिवार को बचाने के लिए आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरिया सीओ की होगी।”

सीओ का जवाब – सभी को मिला है मुआवजा

अंचलाधिकारी संतोष गुप्ता ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिनका भी अतिक्रमण चिन्हित किया गया था, उन्हें उनके हिस्से के अनुसार मुआवजा दिया जा चुका है।

यदि कोई रैयत दावा कर रहा है कि उसे पैसा नहीं मिला है, तो वह भू-अर्जन कार्यालय जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करे।

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रह सकती है, ताकि आरओबी निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.