Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Super Exclusive-मोतिहारी SP डॉ कुमार आशीष की जबरदस्त प्लानिंग का कमाल 3 कुख्यात ट्रेन से उतरते ही गिरफ्तार

कुख्यात टुन्ना सिंह का दुर्दांत शूटर लाल बादशाह उर्फ लालसाहब अपने दो माफ़िया गिरोह में बेहद शातिर साथियों उमंग दुबे व रिंकू गुप्ता के साथ गिरफ्तार,भागलपुर जेल में आका से मिल भागलपुर से पटना ट्रेन से पहुचे ही थे कि सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मौजूद अनुसंधान ईकाई के अधिकारियों ने तीनों को धरदबोचा।

0 551

पटना Live डेस्क।बिहार कैडर के बेहद चर्चित IPS (आईपीएस) अधिकारियों में शुमार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्ण शराबबंदी को अक्षरशः लागू करने ख़ातिर सम्मानित डॉ कुमार आशीष ने जबऊबे से मोतिहारी की कमान संभाली है माफ़िया के चंगुल में सिसकते जिले को लगातार निजात दिलाने की कवायद में जुटे है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के दुर्दान्त माफ़िया व जेल निरुद्ध व वर्त्तमान में जिले से बाहर भागलपुर जेल में कैद टुन्ना सिंह गिरोह के सभी शूटरों व सक्रिय सरगनाओं की गिरफ्तारी की जो मुहिम शुरू की है उसको जबरदस्त सफलता मिली है। लंबे समय से फरार माफ़िया गिरोह का संचालक उमंग दुबे और रिंकू गुप्ता व दुःसाहसी शूटर लाल साहेब उर्फ लाल बादशाह को पटना से उस वक्त धर दबोचा गया जब ये ट्रेन से उतर रहे थे। तीनो गिरफ्तार अपराधियों को मोतिहारी पुलिस दस्ता दो गाड़ियों के काफ़िले संग राजधानी से निकल गई।

                     मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला अनुसंधान ईकाई द्वारा कुख्यात टुन्ना सिंह जो वर्त्तमान में भागलपुर जेल मे निरुद्ध है से मिलने जुलने वालो पर लागातर नज़र रखी जा रही थी।इसी क्रम में खबर मिली कि टुन्ना सिंह से मिलने उसके तीन बेहद खास शागिर्द भागलपुर जेल गेट पहुचने वाले है। मिली सूचना पर डीआईयू ने अपने नेटवर्क को तुरंत एक्टिवेट कर दिया और पल पल की जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई। तय समय पर तीनों टुन्ना सिंह से मिलने जेल गेट पर पहुचे और मुलाकात कर जैसे ही निकले डीआईयू का खबरी उनके पीछे साए के मानिंद लग गया। तीनो टुन्ना सिंह से मुलाकात के बाद भागलपुर स्टेशन पहुचे और पटना जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए। तीनो के ट्रेन में सवार होने की सूचना डीआईयू से साझा की गई तो तीनो के साथ वो शख़्स भी उक्त ट्रेन में सवार हो गया। इस तरह ट्रेन में भी तीनो पर नज़र रखी जा रही थी।

                   ये तीनो लाल साहब,उमंग दुबे और रिंकू गुप्ता टुन्ना सिंह के बेहद खास शागिर्दों में शुमार है। बेहद शातिर उमंग दुबे को टुन्ना सिंह गिरोह का माफ़िया नेटवर्ज संचालक बताया जाता है वही लाल बादशाह उर्फ लाल साहब एक दुःसाहसी शूटर है जो गोलीबारी कर दहशत कायम करता है। वही रिंकू गुप्ता के बबात दावा किया जाता है कि यह न केवल वसूली का काम संभालता बल्कि कहाँ कब कैसे हथियार पहुचना है काण्ड को कैसे और किससे अंजाम दिलवाना है कि पूरी जिम्मेदारी संभालता है।

                    तीनो भागलपुर जेल में आका से मिल कर वाया पटना अपने सुरक्षित ठिकाने पर पहुचने ख़ातिर ट्रेन में सवार होकर चल पड़े। लेकिन वो इस बात से अनजान थे कि उनपर मोतिहारी पुलिस की नज़रे गड़ी हुई है। पल पल के अपडेट से न केवल पुलिस कप्तान मोतिहारी को अवगत कराया जा रहा था बल्कि तीनो के इंतजार में पटना में मौजूद मोतिहारी पुलिस की डीआईयू दस्ते को अलर्ट मोड में रखा गया था। आखिरकार लगभग साढ़े चार बजे ट्रेन जैसे ही राजेन्द्र नगर टर्मिनल।पर पहुची सादी वर्दी में तैनात डीआईयू के दस्ते ने उक्त बोगी के गेट पर से ही तीनो को घेर लिया और खुद को घिरापाकर तीनों सकपकाए पर तुरंत समझ गए कि खेल खत्म। तीनो को दबोचने के बाद टीम बाहर लेकर आई और फिर इस सफलता से एसपी मोतिहारी को अवगत कराते हुए फौरन तीनो को लेकर निकल गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.