तूफान का कहर, यूपी-बिहार में आंधी-बिजली से 70 से ज्यादा मौतें, आज फिर अलर्ट जारी


उत्तर प्रदेश और बिहार में कुदरत का कहर जमकर टूटा। तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दोनों राज्यों में कुल 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सबसे ज्यादा 55 लोगों की जान गई, जिनमें नालंदा में अकेले 22 मौतें हुईं। यूपी में भी 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अधिकांश मौतें पेड़ या दीवार गिरने और ठनका लगने से हुई हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को फिर से अलर्ट जारी किया है। बिहार के 10 और यूपी के 55 जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवा की संभावना जताई गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। अधिकारियों को नुकसान का सर्वे कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

Comments are closed.