शुभमन गिल बने उप-कप्तान, सिराज टीम से बाहर; चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जबकि इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और केएल राहुल संभालेंगे।
स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, लेकिन मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिल पाई।
भारत के ग्रुप मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी से शुरू होंगे। पहला मैच बांग्लादेश के साथ, दूसरा 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
Comments are closed.