अपना नमस्ते लोकल से ग्लोबल हो गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अपने अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में भारतीय-अमेरिकियों की एक जीवंत सभा को 67 मिनट का भाषण दिया। नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में बोलते हुए मोदी ने अपनी राजनीतिक यात्रा, भारत के तेज़ विकास और भारत के बारे में वैश्विक धारणा को आकार देने में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार किया।
जैसे ही वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, भीड़ ने जोश से भरे नारे लगाए “मोदी, मोदी।” कार्यक्रम की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रगान से हुई, उसके बाद भारत का राष्ट्रगान हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच एकता का क्षण बना और फिर मोदी ने मंच पर आकर अपने दृष्टिकोण को साझा किया और समुदाय को संबोधित किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में नमस्ते का कर लोगों को अभिवादन किया और बताया कि “अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया है और लोकल से ग्लोबल हो गया है”।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलू को लोगों के साथ साझा किया उन्होंने आगे बताया कि जब मैं न सीएम था और न पीएम था। तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था। किसी पद पर नहीं था तब मैने अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा किया था।
Comments are closed.