सदर प्रखंड के पपरवाटांड़, महेशलुंडी सहित ग्रामीण इलाकों में मनाई गई बाबा साहब की जयंती


गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में भी संविधान रचैता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा विभिन्न स्थानों में भी धूमधाम से मनाई गई। इस क्रम में महेशलुंडी में संचालित निःशुल्क शिक्षा केंद्र, पपरवाटांड़ स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क में धूम धाम से उनकी जयंती मनाते हुए लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महेशलुण्डी पंचायत स्थित निशुल्क शिक्षा केंद्र में बाबा साहब को याद करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव एवं केंद्र के शिक्षकों ने बच्चों को बाबा साहब के द्वारा दिखाएं गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया की शिक्षा शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा।

Comments are closed.