खंडोली मोड़ के पास साइबर अपराध करते तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
एसपी को प्रतिबिंब पोर्टल से मिली थी अपराधियों के गतिविधि की जानकारी
गिरिडीह। जिले के साइबर थाना पुलिस ने बेगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ पर तीन साइबर अपराधियों को साइबर की घटना को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पंदनाटाड़ निवासी 19 वर्षीय साहिल अंसारी, 23 वर्षीय नजमुल अंसारी व 30 वर्षीय पुर्री निवासी प्रमोद यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, और एक बाइक बरामद की है। उक्त जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों से केवाईसी अपडेट के नाम पर संपर्क करते थे। ये उन्हें एक एपीके फाइल भेजकर बैंक खाते की जानकारी चुरा लेते थे। इसके अलावा, कोरोना वैक्सीन के बदले दस हजार की सरकारी सहायता का झांसा देकर भी ठगी करते थे। बताया कि एसपी को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से इनकी गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ कांड संख्या 44/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
Comments are closed.