Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में जहरीले सांप के काटने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत

स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी ने फिर उठाए प्रशासनिक दावों पर सवाल

144

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के विशनपुर भलुआ गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना बीती रात की है, जब नरेश वर्मा की बेटी अपनी मां के साथ पलंग पर सो रही थी। रात करीब 11 बजे एक जहरीले करैत सांप ने बच्ची को डस लिया। बच्ची के बेचैन होने पर मां ने लाइट जलाकर देखा तो पलंग के नीचे सांप दिखाई दिया। परिजनों ने तुरंत बच्ची को स्थानीय ओझा-गुणी के पास ले जाकर झाड़-फूंक करवाने की कोशिश की, लेकिन हालत बिगड़ती देख उसे धनबाद के अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

गांव में शोक की लहर, प्रशासन पर उठे सवाल

sawad sansar

इस घटना ने पूरे विशनपुर भलुआ गांव को शोक में डुबो दिया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी-वेनम की उपलब्धता न होने के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। कुछ हफ्ते पहले भी बिरनी के बरोटांड़ गांव में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो चुकी है।

स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी

ग्रामीणों ने बताया कि समय पर उचित इलाज की व्यवस्था होती, तो शायद बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन के दावों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बार-बार ऐसी घटनाओं के बावजूद न तो ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और न ही स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी-वेनम जैसी जरूरी दवाओं का इंतजाम किया जा रहा है।

Comments are closed.