होली को लेकर पचम्बा और मुफस्सिल थाना में हुई शांति समिति की बैठक
लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की की गई अपील


गिरिडीह। रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक कर लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को पचम्बा थाना और मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पचम्बा थाना में बैठक की अध्यक्षता डीएसपी कौशर अली ने की, वही मुफ्फसिल थाना में बैठक की अध्यक्षता पुलिस मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने की। बैठक में शहर के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए और अपने – अपने विचार रखे। इस दौरान लोगों ने होलिका दहन और होली के दिन शहर में पुलिसबल की तैनाती करने की मांग की। साथ ही हुडदंगियो पर विशेष नजर रखने का आग्रह किया। मौके पर डीएसपी कौशर अली ने बताया की शुक्रवार को होली है और उस दिन रमजान का दूसरा जुम्मा भी है। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रंगों का त्यौहार आपसी-भाईचारे के साथ मनाएं। इधर पुलिस मजिस्ट्रेट बिनोद कुमार सिंह ने भी शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने की अपील की।

Comments are closed.