Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिरिडीह के झंडा मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम, मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे झंडोत्तोलन

277
    1. गिरिडीह : गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान में आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा मैदान में सुदिव्य कुमार, मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। सुबह 9 बजे यहाँ झंडोत्तोलन होगा और इसके बाद परेड होगी.

 

इस मौके पर ज़िला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा अन्य कई प्रमुख स्थलों पर भी झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित होगा, जो इस प्रकार है –

 

जिला गोपनीय कार्यालय, गिरिडीह – 8:20 बजे प्रातः

समाहरणालय परिसर, गिरिडीह – 10:15 बजे प्रातः

अनुमण्डल कार्यालय, गिरिडीह – 10:40 बजे प्रातः

कर्मचारी महासंघ भवन, गिरिडीह – 10:45 बजे प्रातः

जिला परिषद कार्यालय, गिरिडीह – 10:50 बजे प्रातः

सिविल सर्जन कार्यालय, गिरिडीह – 10:55 बजे प्रातः

नगर निगम, गिरिडीह – 11:00 बजे प्रातः

अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह – 11:10 बजे प्रातः

पुलिस लाईन, गिरिडीह – 11.30 बजे प्रातः

 

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलेवासियों से की अपील

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी जिलेवासियों से अपने अपने घरों पर भी तिरंगा फहराने का अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने घर, प्रतिष्ठान एवं कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्रीय ध्वज जरूर फहराएं।

Comments are closed.