NTPC की जनसुनवाई में बवाल, ग्रामीणों और पुलिस में तीखी झड़प
ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां, GM समेत कई घायल, दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त


हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत एनटीपीसी बादाम कोल ब्लॉक की जनसुनवाई मंगलवार को हिंसा और हंगामे की भेंट चढ़ गई। जनसुनवाई के स्थानांतरण से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकारी अधिकारियों और पुलिस बल के साथ तीखी झड़प की। इसमें एनटीपीसी बादाम के महाप्रबंधक (GM) एके सक्सेना समेत कई अधिकारी, पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए।
प्रशासन द्वारा पहले जनसुनवाई का आयोजन बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अंतिम समय में इसे महगाई कला स्थानांतरित कर दिया गया। यह निर्णय पहले से ही आक्रोशित रैयतों के लिए उकसावे का कारण बन गया।


सूत्रों के अनुसार, जनसुनवाई स्थल पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए परिसर को घेर लिया और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने करीब 15 सरकारी और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस बल और अधिकारियों के साथ हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन इलाके में तनाव अभी भी बना हुआ है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है, वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और उग्र होगा।
पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि एनटीपीसी बादाम कोल ब्लॉक परियोजना को लेकर लंबे समय से भूमि अधिग्रहण, मुआवजे और पुनर्वास को लेकर विवाद चला आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें बिना समुचित जानकारी और सहमति के परियोजना में शामिल किया जा रहा है।
प्रशासन का पक्ष
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जनसुनवाई की प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है और सभी पक्षों को सुना जा रहा है। लेकिन सुरक्षा कारणों से स्थान में परिवर्तन करना पड़ा।

Comments are closed.