मध्यदेशीय वैश्य महिला समिति ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कम्बल और गर्म कपड़े।

गिरिडीह। कड़ाके की ठंड को देखते हुए रविवार को मध्यदेशीय वैश्य महासभा महिला समिति के द्वारा जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया। मद्धेशिया वैश्य महिला समिति की जिलाध्यक्ष सपना गुप्ता के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र दूधपानिया गांव में रहने वाले जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल, गर्म कपड़े के अलावे बच्चों के बीच बिस्कीट और टॉफी का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित महिला समिति की प्रदेश अध्यक्षा प्रीति गुप्ता ने बताया कि समिति के प्रत्येक वर्ष सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर जरूरत मंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों और कम्बल का वितरण किया जाता है।
कहा कि इस साल भी कपड़ा और खाने का सामान गरीब परिवारों के बीच बांटा गया है। वहीं जिलाध्यक्षा सपना गुप्ता ने कहा कि हर साल समिति का यह प्रयास होता है कि जरूरतमंदों की सेवा के उद्देश्य से गर्म कपड़ों के साथ साथ खाने का सामान वितरण किया जाए। मौके पर समिति की सविता गुप्ता और रीता गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थी।
