Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह, तिसरी ट्रिपल मर्डर केस सुलझा, पति निकला हत्यारा

139

गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के पनियाय गांव में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि खुद पति ही निकला. पुलिस ने आरोपी चारो हेमब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि मृतका रेनू टुडू और उसके दोनों बच्चों की हत्या आरोपी पति ने ही की थी. जांच में सामने आया कि चारो हेमब्रम को पत्नी के प्रेम प्रसंग का संदेह था, जिससे गुस्से में आकर उसने नशे की हालत में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. हत्या के बाद आरोपी ने शवों को छिपाने के लिए अलग-अलग जगहों पर डाल दिया था.

 

फोरेंसिक टीम और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची. पूछताछ में चारो हेमब्रम ने अपना अपराध कबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन ज़ब देर रात वो घर पहुंचा तो अपनी पत्नी को गाँव के ही एक लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. उसको देख लड़का भाग गया पर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होने लगा. झगड़ा बढ़ा तो पत्नी बच्चों को लेकर घर से भाग गई. पीछे से वो भी उन्हें खोजने निकला तो तालाब किनारे सभी एक पेड़ के पीछे छिपे हुए मिले. उसके सर पर खून सवार था, इसलिए उसने पहले अपनी पत्नी और बेटे को साड़ी से गला घोंट कर मार दिया और उन्हें पेड़ से लटका दिया. इसके बाद उसने अपनी बेटी की पत्थर पर पटक-पटक कर हत्या कर दी और उसकी लाश को तालाब में फेंक दिया.

 

पुलिस ने यह भी बताया कि जिस तरह हत्या की गई है, ये किसी एक व्यक्ति का काम नहीं लगता. इस घटना में दो और लोग संलिप्त हो सकते हैं, जिनकी जांच जारी है.

 

गौरतलब है कि मां और दो बच्चों की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

Comments are closed.