मंत्री हाफिजूल के संविधान को लेकर दिए बयान पर भड़के प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी
कहा हेमंत सोरेन बाबा साहब के संविधान से चलाएंगे राज्य मंत्री हफ़ीजुल के शरीयत वाले कानून से


गिरिडीह। हेमंत सरकार के मंत्री आए दिन अपने बयानों को लेकर विपक्ष के रडार पर आ रहे हैं। इसी बीच संविधान को लेकर हेमंत सरकार के मंत्री हफ़ीजुल हसन द्वारा दिए गए बयान के बाद भाजपा ने एक फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लिया है। एक दिन पहले मंत्री हफ़ीजुल के द्वारा संविधान और शरीयत को लेकर दिए गए बयान के बाद सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कहां गया झामुमो और कांग्रेस का संविधान प्रेम। हेमंत सरकार के मंत्री खुलेआम संविधान को अपमानित करने का काम कर रहे हैं और पार्टी के नेता संविधान को खतरे में बताकर बचाने की बात करते हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह का बयान हाफिजूल हसन का आया है उसे लेकर हेमंत सरकार चुप क्यों है. उन्हें बताना चाहिए की हेमंत सरकार बाबा साहब के बनाए संविधान से झारखण्ड को चलाएंगे या, हाफिजूल हसन के इस्लामी सरियत क़ानून से. झारखंड को चलाएंगे। इस दौरान श्री मरांडी ने वक्फ बोर्ड को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर भी तंज कश्ते हुए कहा की जो बिल दोनों सदन से पास हुआ, उसे लागू होने से अब भला कौन रोक सकता हैँ।

Comments are closed.