गिरिडीह में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, 8 घायल, दुकान-घर पर हमला


गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार में रविवार देर रात चंद डिसमिल जमीन को लेकर एक दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्ष आपस में गोतिया हैं। इस दौरान दोनों पक्षों से सुरेंद्र पंडित, ललिता देवी, सिकंदर पंडित, पुष्पा देवी, सुमित पंडित, करण पंडित, मालती देवी समेत 8 लोग घायल हो गए। बीच-बचाव करने आए अनवर अंसारी को भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया।

आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे के घर और दुकान पर हमला कर पैसे लूटे और पीएम किसान का सोलर पैनल तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पचंबा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां कुछ को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन मांगा है और मामले की जांच जारी है।

Comments are closed.