करवा चौथ विशेष, जानिए कब बन रहा शुभ योग और कब है शुभ मुहूर्त
करवा चौथ की पूजा विधि और चांद निकलने का सही समय
Giridih : सुहागिन महिलाओं का त्योहार करवा चौथ इस बार रविवार, 20 अक्टूबर को है. हर साल सुहागिन महिलाएं ये खास त्योहार मनाती हैं. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुखी जीवन और अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है, और इसे विशेष रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. करवा चौथ पर महिलाएं रात में चंद्रमा के दर्शन के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं.
ज्योतिष पंचांग के अनुसार इस बार कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 19 अक्टूबर को शाम में 6 बजकर 16 मिनट से है और इस तिथि का समापन 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर होगा. मान्यता के अनुसार 20 अक्टूबर उदया तिथि होने के कारण चतुर्थी इसी दिन रहेगी. इसलिए करवा चौथ का व्रत आज यानी 20 अक्टूबर को रखा जाएगा.
इस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:46 से 07:02 तक रहेगा. इसके साथ ही व्रत सुबह 06:25 से रात 07:54 तक रहेगा. चाँद निकलने की बात करें तो
करवा चौथ पर चांद निकलने का समय शाम 7 बजकर 54 मिनट का है. जगह और भौगोलिक परिस्थितियों के चाँद निकलने का समय थोड़ा आगे पीछे हो सकता है.
वैदिक पंचांग के अनुसार करवा चौथ पर चंद्रमा और गुरु के संयोग से वृष राशि में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा इस दिन महालक्ष्मी योग, शश योग, समसप्तक योग और बुधादित्य राजयोग भी बन रहे.
करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला उपवास करती हैं और शाम को पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करती हैं. इस दिन की पूजा में मुख्य रूप से चौथ माता, भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा होती है. पूजा के लिए महिलाएं एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछा लें. फिर उस पर इन देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित करें. पूजा की शुरुआत लोटे में जल भरकर उसके ऊपर श्रीफल रखने से होती है. इसके साथ ही एक मिट्टी का करवा लिया जाता है, जिसमें जल और शक्कर भरी जाती है. उसके बाद करवे पर स्वास्तिक का चिह्न बनाकर पूजा करें.
पूजा में धूप, दीप, अक्षत, फूल और चावल चढ़ाएं. इसके बाद चौथ माता की कथा पढ़ें. चंद्रोदय के बाद चांद की पूजा करें. इसके बाद अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें.
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता की पुष्टि नव बिहान नहीं करता है. इंटरनेट पर मौज़ूद जानकारियों और विभिन्न माध्यमों से हासिल सूचनाओं के आधार पर ये आलेख लिखा गया है.
Comments are closed.