झारखंड विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से, सत्ता-विपक्ष में होगी जोरदार बहस


झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है। विपक्ष ने 23 फरवरी को बैठक बुलाकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है, जिसमें मंइया सम्मान योजना, गैस सिलेंडर सब्सिडी, ओबीसी सर्वेक्षण और नगर निकाय चुनाव जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए जाएंगे।
वहीं, कांग्रेस ने भी 23 फरवरी को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें बजट सत्र में सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से पेश करने की रणनीति बनेगी। 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर 2025-26 का बजट पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सत्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर विधायी कार्यों की समीक्षा की।

Comments are closed.