Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

क्या ब्रैस्ट में होने वाली कोई भी गाँठ कैंसर होती है

पढ़ें महिला दिवस पर नव बिहान की विशेष प्रस्तुति

96

इन दिनों महिलाओं में स्तन कैंसर होने की घटनाएं लगातार आ रही हैं. पर क्या ये जरुरी है कि महिलाओं कर स्तन में गांठ होना कैंसर ही हो. इस सवाल का जवाब नहीं है. आपको बता दें कि ज़्यादातर गांठें गैर-कैंसर वाली होती हैं, लेकिन डॉक्टर से जांच करवाना ज़रूरी है ताकि सही diagnosis हो सके।

स्तन में गांठ होने के कारण

गैर-कैंसर वाली गांठें

सिस्ट: स्तन में तरल पदार्थ से भरे हुए थैले
फाइब्रोएडेनोमा: स्तन के ऊतकों में ठोस, गैर-कैंसर वाली गांठें
फाइब्रोसिस्टिक बदलाव: मासिक धर्म के दौरान हार्मोनल बदलावों के कारण स्तन में होने वाले बदलाव
स्तन संक्रमण या फोड़ा

कैंसर वाली गांठें:
स्तन कैंसर: स्तन के ऊतकों में असामान्य कोशिकाओं का बढ़ना

Is any lump in the breast cancer?तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और
किसी भी गांठ को नजरअंदाज न करें, भले ही वह कितनी भी छोटी या दर्द रहित क्यों न हो।
डॉक्टर जांच करेंगे तो आपको अल्ट्रासाउंड, मैमोग्राम या बायोप्सी जैसे टेस्ट करवाने के लिए कह सकते हैं।
डॉक्टर को सही diagnosis करने के लिए सभी जानकारी और जांच के परिणाम उपलब्ध होने चाहिए।

नियमित जांच:
स्तन कैंसर की जल्दी पहचान के लिए नियमित जांच करवाना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आप अपने अपने स्तनों को नियमित रूप से जांचें ताकि किसी भी गैरजरुरी बदलाव को जल्दी पहचाना जा सके।
ध्यान दें कि कैंसर वाली गांठें हमेशा दर्द रहित नहीं होती हैं.
कुछ कैंसर वाली गांठें दर्द रहित होती हैं, जबकि कुछ में दर्द हो सकता है।
जो बात सबसे महत्वपूर्ण है वो यह है कि हर गांठ कैंसर नहीं होती. ज़्यादातर स्तन गांठें गैर-कैंसर वाली होती हैं. पर स्तन में गाँठ जैसा कुछ भी महसूस होने पर आप तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें.

समय पर इलाज

स्तन कैंसर का इलाज जितना जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही बेहतर होता है। इसलिए जरूरी है कि स्तन कैंसर जैसी घातक बीमारी की पहचान शुरुआत में ही हो ताकि इसका सटीक और सफल इलाज शुरू हो सके.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं से नव बिहान की अपील है कि वे अपनी सेहत का ख्याल रखें. उनका जीवन अमूल्य है, ना सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवार और इस समाज के लिए भी.

Comments are closed.