विद्यालय के पास खदान संचालन पर गिरिडीह उपायुक्त ने लिया संज्ञान


गिरिडीह: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने देवरी प्रखंड के हासेबारी में नीलम स्टोन द्वारा विद्यालय के पास खदान संचालन मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय या अस्पताल से खदान की न्यूनतम दूरी 500 मीटर होनी चाहिए। इस मामले की जांच कराई जाएगी, जिसमें खदानों की सीमा, सुरक्षा और अनुज्ञप्ति की जांच होगी। यदि अनियमितता पाई जाती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कानीकेंद गांव में सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के पास दो खदानें संचालित हो रही हैं, जिनमें से एक मात्र 50 मीटर और दूसरी 100 मीटर की दूरी पर है। इससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

Comments are closed.