ओम वैष्णवी नर्सिंग होम, बोरो में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 200 से अधिक मरीजों की हुई जांच

गिरिडीह/बोरो। ओम वैष्णवी नर्सिंग होम, बोरो में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसके चलते 200 से अधिक मरीजों की जांच और उपचार किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में नर्सिंग होम के सीईओ डॉ. श्रवण कुमार (हड्डी, जोड़, रीढ़ एवं नस रोग विशेषज्ञ) और डॉ. एस. कुमार (फिजिशियन एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ) की टीम ने मरीजों का परामर्श और इलाज किया।
शिविर के दौरान यूरिक एसिड, शुगर, बीपी सहित कई महत्त्वपूर्ण जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं। इसके अलावा अस्पताल ने अपनी अन्य सेवाओं पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट भी प्रदान की।


अत्यंत गरीब मरीजों के लिए निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध
डॉ. श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नर्सिंग होम की ओर से हर दो महीने पर इस तरह के कैंप आयोजित किए जाते हैं, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि शिविर में आए अत्यंत गरीब मरीजों को अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाएं भी दी गईं।
स्थानीय लोगों ने पहल की सराहना की
स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में पहुंची भीड़ ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे आयोजन खासतौर पर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के लिए बेहद उपयोगी हैं। समय-समय पर आयोजित होने वाले ऐसे शिविरों से आम लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।
