आस्था दलित महिला संघ ने मनाया बाबा साहब का निर्वाण दिवस
गिरिडीह: आस्था दलित महिला संघ के द्वारा शुक्रवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्माण दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीसीएल क्षेत्र के गांधी नगर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान संघ की सदस्यों ने संकल्प लिया कि समाज के सर्वांगिक विकास में हम सभी महिलाएं हर तरह से अपना योगदान निभाएंगी और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक शिक्षा पर जोर देंगी। ताकि बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर जिस विकसीत समाज की परिकल्पना करते रहे हैं वह हर गांव में देखने को मिले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमिला मेहरा, गीता देवी, पुनिया देवी, समा देवी, खुशबू देवी, उर्मिला देवी आदि शामिल थी।
Comments are closed.