ब्रेकअप की खबरों से चर्चा में आए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा


फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सालों तक डेटिंग के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है। ब्रेकअप की अटकलें तब और तेज हो गईं जब दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साथ में ली गई सभी तस्वीरें हटा दीं।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कुछ हफ्ते पहले ही अलग हो चुके हैं। हालांकि अभी तक तमन्ना और विजय ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फैंस इस खबर से काफी निराश हैं क्योंकि वे दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल दोनों अपने-अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और अच्छे दोस्त बने रहने का फैसला लिया है।

Comments are closed.