Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख पहुंचे गिरिडीह

सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

12

गिरिडीह। झारखंड स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. सीके शाही शनिवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो इसको लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा मिले इसके लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। सभी अस्पतालों में जांच के लिए उपकरण समेत अन्य जरूरी संसाधन दिए जा रहे हैं।

उन्होंने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि पहले योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपये तक देने का प्रावधान था। मगर असाध्य रोगों में उससे अधिक 10 लाख की राशि भी स्वीकृत की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से डायरिया, डेंगू, एनीमिया आदि से बचाव को लेकर जागरूकता बरतने की अपील की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा समेत अस्पताल के कर्मी मौजूद थे।

Comments are closed.