Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में धूमधाम से मनाई गई बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत भाजपा नेताओं ने किया माल्यार्पण

51

गिरिडीह। संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती सोमवार को गिरिडीह में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। भाजपा सहित कई संगठनों ने अम्बेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस क्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सुरेश साहू, प्रकाश दास, मिथुन चंद्रवंशी समेत कई अन्य नेताओं ने अम्बेडकर चौक के अलावे ऑफिसर कॉलोनी स्थित अम्बेडकर भवन में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों का स्मरण किया।
मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि “बाबा साहब ने जिस समतामूलक भारत का सपना देखा था, उसे साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दस वर्षों से कर रहे हैं। हमारे देश का संविधान विश्व में अद्वितीय है, जो हर नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है।”

Comments are closed.