Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रेम महतो की मौत से उबल उठा बोकारो, आंदोलन के बाद BSL झुका, GM गिरफ्तार, सभी मांगे मानी गईं

10

बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों के उग्र आंदोलन के बाद प्रशासन ने सभी मांगें मान ली हैं। CISF लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल प्रेम महतो की मौत के बाद प्रदर्शन भड़क गया था। प्रदर्शनकारियों ने बस और हाइवा में आगजनी कर प्लांट के गेट जाम कर दिए। हालात बिगड़ने पर उपायुक्त ने BSL के HR महाप्रबंधक हरी मोहन झा को गिरफ्तार किया। प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा व नौकरी देने का ऐलान किया। साथ ही अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूर्ण कर चुके युवाओं के लिए 21 दिन में पद सृजन और 3 महीने में नियुक्ति का वादा किया गया। फिलहाल प्लांट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Comments are closed.