शादी समारोह में BJP नेत्री सीता सोरेन पर हमला, पूर्व PA गिरफ्तार


धनबाद के कतरास में एक शादी समारोह के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू और बीजेपी नेत्री सीता सोरेन पर जानलेवा हमला हुआ। हमले में सीता सोरेन बाल-बाल बच गईं। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। हैरानी की बात यह रही कि पकड़ा गया शख्स कोई और नहीं, बल्कि सीता सोरेन के पूर्व पीए देवाशीष घोष निकला। हमले के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Comments are closed.