Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आज से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू,15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

39

आज से 2025 की बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है। यह बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। जिसमें लगभग 15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 1600 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। इनका पालन नहीं करने पर परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा।

इस निर्देश के अनुसार बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के बिना सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को सूई वाली घड़ी पहनने की छूट दी गई है और परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की मनाही है। किसी परीक्षार्थी के पास प्रतिबंधित चीज पाए जाने पर उन्हें परीक्षा देने से रोका जा सकता है और 2 साल के लिए प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।

Comments are closed.