Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

BiG News(video)पटना में दिनदहाडे 4 बजे 4 लुटेरों ने लुटा 8 किलों सोना, पुलिस का दावा पकड़े जाएंगे लुटेरे!

ग़ज़ब पुलिस की अजब कहानी बड़ी लूट की वारदात ने खोली पटना पुलिस के पेट्रोलिंग की पोल सिर्फ बयानों में सुरक्षित है राजधानी !पटना के अनिसाबाद में आभूषण दुकान के बाद आईआईएफएल गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में 5 करोड़ के सोना की लूट

0 412

पटना Live डेस्क। बिहार में अपराधियों का तांडव चरम पर है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सुदूर जिलो की क्या बात को जाए सुशासन के नाक के नीचे बेलगाम अपराधियों ने राजधानी पटना में कहर बरपा रखा है। सुबह हो शाम हो दिन हो रात हो जब मर्जी तब अपराधियों द्वारा तांडव मचाया जा रहा है और पटना पुलिस महज वायदों और दावों से इतर कुछ भी नही कर पा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिनदहाड़े तकरीबन 4 बजे के आसपास 4 हथियारबंद लुटेरों ने गर्दनीबाग इलाके से 8 किलो सोना लूट लिया। न केवल गोल्ड लूट की बल्कि पटना पुलिस की चौकसी की बखिया उधेड़ कर रख दी।

राजधानी पटना में इन दोनों बेखौफ अपराधियों के निशाने पर ज्वेलरी कारोबारी आ गए हैं। शुक्रवार को दोपहर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी इलाके में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में दुकानदार को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाते हुए अपराधियों ने दो लाख के ज्वेलरी लूट कर फरार हो गये। वह महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान के बगल में चंद कदम पर स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन फाइनेंस करने वाली कंपनी में अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले गार्ड को बंधक बनाया उसके बाद अंदर दाखिल हो गए गोल्ड लोन कंपनी में अपराधियों ने सारे स्टाफ को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए पिस्तौल के बल पर करीब 8 किलो सोना लूट कर फरार हो गए।

बताया जाता है कि लूटा गया करीब 8 किलो सोना 5 करोड़ की राशी का है। कुछ समय के अंतराल पर पटना में अपराधियों ने खोली दुकान और एक गोल्ड लोन फाइनेंस करने वाली कंपनी में 5 करोड़ से अधिक के ज्वेलरी गोल्ड की लूट की वारदात को अंजाम देकर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है। हालांकि गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में वारदात के बाद किसी भी मीडिया वालों को अंदर नहीं जाने दिया गया वह वरीय पुलिस अधिकारी समेत कई थानों की पुलिस करोड़ों की लूट की वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन में जुट गए। आ जाता है कि पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लुटेरों का पता लगा रही है।


वही आई आई एफ एल गोल्ड फाइनेंस करने वाली कंपनी के गार्ड नवीन कुमार ने बताया कि दो की संख्या में अपराधी आए और कंपनी में दाखिल हो गए उसके बाद थोड़ा देर के अंतराल पर दो और अपराधी वहां पहुंचे और उसे मुक्का से मारपीट करते हुए धक्का मुक्का करके अंदर ले गए। इसके बाद चारों अपराधी कंपनी में मौजूद सारे स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी को चुप रहने की हिदायत दी। गार्ड यह नहीं बता पा रहा है कि कितने का सोना लूटा गया है। वह इस करोड़ों की सोना के लूट के बारे में फाइनेंस कंपनी के अधिकारी अपनी मोबाइल बंद कर लिए किसी भी स्टाफ या अधिकारी कोई भी जानकारी देने के लिए उपलब्ध नहीं था वही पलिस भी अभी तक इस मामले में पूरी तरह तस्वीर साफ नहीं कर पाए की कितने का सोना का लूट हुआ है।गर्दनीबाग थाना अधक्ष के मोबाइल पर कॉल करने पर बताया गया कि वे छापेमारी में है उन्हें इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.