Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए फाइनल टीम का किया ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

28

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। जहां जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम से बाहर हो चुके हैं क्योंकि बुमराह फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है।

जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट ठीक नहीं हो पाई जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। इसी के साथ बीसीसीआई ने अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है। बुमराह के जगह पर टीम में हर्षित राणा को रिप्लेस किया गया है ,जो एक तेज गेंदबाज हैं।
इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह,
रवीन्द्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती शामिल है।

Comments are closed.