Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Jharkhand News: झारखंड में ठगी की एक और अनोखी वारदात

मुफ्त मच्छरदानी बांटने के नाम पर ग्रामीणों के खाते में सेंधमारी

376

 

राँची : झारखंड में भोले-भाले ग्रामीणों से लगातार बढ़ रही ठगी की वारदातों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। नए – नए हथकंडे अपना कर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं. इस बार झारखण्ड के साहिबगंज ज़िले रंगा थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. साहिबगंज के रंगा थाना क्षेत्र स्थित तिलभीठा गांव में मुफ्त मच्छरदानी वितरण के नाम पर ठगों ने दर्जनों लोगों को चूना लगा दिया।

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बीते 14 अगस्त को एक वाहन से चार-पांच लोग गांव में पहुंचे और खुद को स्वास्थ्य विभाग से सम्बद्ध एक एनजीओ का सदस्य बताया. इन लोगों ने आदिम जनजाति पहाड़िया के लोगों को मुफ्त मच्छरदानी का झांसा दिया और उन्हें बताया कि सरकार की ओर से उन्हें मुफ्त में बिना मच्छरदानी देने की योजना है. मुफ्त की योजना की बात सुनते ही ग्रामीण जुट गए. फिर इन ग्रामीणों से उनका आधार कार्ड और अंगूठे का निशान लेकर वे लोग गाँव से चले गए। मुफ्त में मच्छरदानी पाकर भोले भाले ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं था। पर आने वाले कल से बेखबर उन्होंने सोचा कि रात में अब चैन की नींद सो सकेंगे। अगली सुबह जरूरत पड़ने पर कुछ ग्रामीण बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से तो रकम की निकासी कर ली गयी है।
खाते से रकम गायब होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। मुफ्त मच्छरदानी लेने वाले सभी लोगों ने अपना-अपना बैंक खाता चेक करवाया। सभी ग्रामीणों के खाते से पैसा गायब हो चुका था। धोखाधड़ी का शिकार हुए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत रांगा थाने में की है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक टास्क फाॅर्स का गठन कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।

 

navbihan

Comments are closed.