बीच हवा में बंद हुआ एयर इंडिया विमान का एक इंजन, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हुई एयर इंडिया के एक विमान में बीच हवा में तकीनीकी खराबी की वजह से एक इंजन बंद होने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI2820 ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। बीच हवा में तकनीकी खराबी की वजह से विमान कुछ समय तक बेंगलुरु शहर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद करीब एक घंटे बाद वापस लौट आया।
Comments are closed.