Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तीन बच्चों की हत्या के बाद पिता ने भी की ख़ुदकुशी, गिरिडीह के पीरटांड का मामला

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस

13

गिरिडीह – झारखण्ड के गिरिडीह ज़िले से एक दर्दनाक घटना की ख़बर है. यहाँ पीरटांड प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गाँव में एक पिता ने पहले अपने तीन बच्चों की हत्या की और इसके बाद खुद भी फंदे से झूलकर जान दे दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. मौका ए वारदात का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रथम जांच में यह बात सामने आयी है कि पिता ने अपने तीन बच्चों का गला घोंटने के बाद अपनी जान दे दी है.

मृतकों में महेशलिट्टी निवासी 36 वर्षीय सनाउल अंसारी, सनाउल की बेटियां आफरीन परवीन (12 वर्ष), सफाउल (6 वर्ष), जैबा नाज (8 वर्ष) शामिल हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था और घर में ही कपड़ा और किराने की दुकान भी चलाता था. शनिवार की रात उसने पहले अपने तीनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद कमरे के अंदर ही आत्महत्या कर ली.
चूंकि अभी रमजान का महीना चल रहा है. इस दौरान रोजेदार सुबह में सेहरी के लिए उठते हैं. रविवार की सुबह जब सनाउल अंसारी नहीं उठे तो लोग उन्हें जगाने गए. इस दौरान लोगों को घटना की जानकारी हुई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी रमजान का महीना है, इस कारण देर रात तक गाँव में चहल – पहल रहती है. ये घटना 10-11 बजे रात के बाद की ही होगी. घटना के वक्त मृतक की पत्नी घर पर नहीं थी. वो दो दिनों पूर्व ही अपने रिश्तेदार के यहाँ गई थी.

दिल दहला देने वाली इस वारदात से इलाके के लोग सदमे में हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के पीछे के कारणों की तलाश की जा रही है.

Comments are closed.