वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन, केंद्रीय मंत्री ने देश हित में बताया लाभकारी


गिरिडीह। भाजपा के द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर गुरुवार को शहर के बरगंडा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज के अलावे मंच पर भाजपा नेता दिनेश यादव, चुन्नूकांत, दिलीप वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, विनय सिंह, मुकेश जालान, संदीप दंगायच सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यदि देश में वन नेशन वन इलेक्शन की व्यवस्था लागू की जाती है, तो इससे न सिर्फ आर्थिक रूप से देश को लाभ होगा, बल्कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को भी सहूलियत होगी । उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराए जाने से पारदर्शिता भी बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है, जबकि यह पहल सभी के हित में है।
वहीं, विधायक नागेंद्र महतो सहित अन्य अतिथियों ने भी इस व्यवस्था को देश के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे कई स्तरों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कई छात्रों ने भी मंच से वन नेशन वन इलेक्शन के लाभों को गिनाते हुए अपने विचार रखा।

Comments are closed.