Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

धनबाद के टुंडी में डायन बिसाही बता महिलाओं को प्रताड़ित करने का मामला आया सामने

358

धनबाद। धनबाद जिले के टुंडी में कुछ महिलाओं को डायन बिसाही बताकर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। मामला टुंडी थाना क्षेत्र के छाताबाद कटनिया का है। जहां एक ही परिवार की महिलाओं को डायन बताकर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप है। पीड़ित महिलाओं ने 16 लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें डायन बताया और उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित महिलाएं अपने परिवार के साथ घर छोड़कर चली गई हैं और वे लौटकर वापस नहीं आ रही हैं क्योंकि उनको डर है कि उन्हें फिर से प्रताड़ित किया जाएगा। महिलाओं ने कहा कि उन्हें अपने जान का खतरा है। वे जिला प्रशासन और सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही हैं। साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। इधर टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।

Comments are closed.