सरस्वती पूजा को लेकर गांवा थाना में हुई शांति समिति की बैठक डीजे पर प्रतिबंध के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने की की गई अपील

गिरिडीह। सरस्वती पूजा को लेकर रविवार को गांवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास एवं संचालन गांवा थाना प्रभारी जय प्रकाश कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से गांवॉ प्रखंड विकास पदाधिकारी महेन्द्र रविदास, गांवॉ थाना प्रभारी जयप्रकाश कुमार ,एस आई प्रवेश चौधरी, एस आई देवेंद्र सिंह, एस आई रामानंद सिंह, सतीश सिंह तथा शांति समिति के सदस्य गण शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए गांवा बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान पूजा स्थल पर डीजे ना बजाए, कम साउंड वाले उपकरण बजाए। वहीं अश्लील व आपत्तिजनक गाने नहीं बजाए जाएंगे। किसी तरह का अफवाह सोशल मीडिया पर ना फैलाएं और न ही किसी तरह का हुड़दंग ना करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा शांति पूर्वक से मनाये और किसी भी तरह का कोई दिक्कत हो तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें । बैठक में गावां मुखिया कान्हाय कुमार, सेरुआ मुखिया गुरसहाय रविदास, मालडा मुखिया प्रतिनिधि नंदु सिन्हा, भाकपा माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, सुधीर सिंह, नागेश्वर यादव, कांग्रेस नेता मरगूब आलम, झामुमों युवा महिला मोर्चा रेशमा प्रवीण, झामुमों युवा प्रखंड अध्यक्ष शुभम भानु, सोनू कुमार, भगवानदास बरनवाल, वहाब खान, दिनेश पांडेय, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंदर चौधरी, मालडा पंचायत समिति सदस्य अजीत साव, संदीप यादव, एवं कई गणमान्य लोग एवं कई पत्रकार बंधु शामिल थे।
