भाजपा के पूर्व मंत्री अमर बावरी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, पेशा कानून न्यायालय के निर्देश पर हुआ लागू, हेमंत सरकार ले रही है श्रेय।

गिरिडीह। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में शुक्रवार को शामिल होने जिला प्रभारी सह पूर्व विधायक अमर बाउरी गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार की कार्यशैली “दस साल के स्कूल जाते बच्चे” जैसी हो गई है।उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में राज्य की महिलाओं का सम्मान सुरक्षित नहीं रहा है। कुछ महीने पहले तक सत्तारूढ़ दल महिला सम्मान को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा था, लेकिन वर्तमान हालात को लेकर अब सरकार और उसके मंत्रियों को भी समझ नहीं आ रहा कि वे क्या जवाब दें।पेशा कानून से जुड़े सवाल पर अमर बाउरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार इस कानून को लागू करने की दिशा में तेजी से काम कर रही थी, लेकिन साजिश के तहत कुछ लोगों ने इस मामले को अदालत में पहुंचा दिया। अब जब न्यायालय ने हेमंत सरकार पर दबाव बनाया, तब जाकर सरकार ने पेशा कानून लागू किया। कहा कि हेमंत सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताकर श्रेय लेने में लगी हुई है, जबकि सच्चाई यह है कि यह कदम न्यायालय के निर्देश पर उठाया गया है।
