कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत-जन संघर्ष संकल्प दिवस को लेकर फारवर्ड ब्लॉक के राजेश यादव ने की बैठक
बैठक में जमीन विवाद में ग्रामीणों को धमकाने का मामला आया सामने, पुलिस प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। 16 जनवरी को बेंगाबाद में आहूत कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत-जन संघर्ष संकल्प दिवस मनाने को लेकर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की एक बैठक मोतिलेदा पंचायत के खेरोन गांव में हुई। बैठक के दौरान जनता की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं इस क्रम में एक तात्कालिक और गंभीर मामला भी सामने आया, जिसमें किसी जमीन के एग्रीमेंट और खरीद बिक्री से संबंधित विवाद के मामले में दर्जनाधिक बाहरी लोगों द्वारा गांव आकर दबंगई करते हुए कुछ परिवारों को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बैठक में मौजूद पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि जिले में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यहां तक कि, लोगों की हत्या तक हो रही है। हालांकि सबों को यह पता है कि, किसी भी तरह के मामलों में किसी को धमकाने या किसी भी तरह से कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है, फिर भी ऐसा हो रहा है। कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस-प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत है। उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से धमकी दिए जाने की घटना को लेकर बेंगाबाद थाना में आवेदन देने की सलाह दी। साथ ही वरीय पुलिस अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही।


इस दौरान उन्होंने पार्टी द्वारा 16 जनवरी को बेंगाबाद में आयोजित कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत-जन संघर्ष संकल्प दिवस में पहुंचने का आह्वान किया। मौके पर मुख्य रूप से फॉरवर्ड ब्लॉक नेता छोटेलाल यादव, शंभू तुरी सहित स्थानीय रामधनी राउत, दिनेश राणा, काली राणा, अजय राणा, प्रयाग राणा, मुकेश राणा, राजेश राणा, प्रदीप यादव, रामप्रसाद राणा, दिनेश गोप, गुड़िया देवी, खुशबू देवी, रेखा देवी, सरिता देवी, जानकी देवी सहित अन्य मौजूद थे।
