वरिष्ठ पत्रकार नरेश सुमन के भाई का हुआ निधन, शोक।

गिरिडीह। गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार नरेश सुमन के भाई बिनोद कुमार मिश्र (59 वर्षीय) का निधन गुरुवार को महाराष्ट के नासिक में इलाज के दौरान हो गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके गोल्डब्लडर में स्टोन होने के कारण इन्फेक्शन से पीड़ित थे। वो अपने पीछे पत्नी के अलावे एक बेटा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ के गए हैं। उनके निधन से पूरा परिवार मर्माहत है।
