Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ईएसआईसी और ईपीएफ अधिकारियों के साथ गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स की अहम बैठक, उद्यमियों को मिली योजनाओं की जानकारी

0 21

गिरिडीह:कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के स्थानीय जिला प्रबंधक अमर कुमार सिन्हा एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के प्रवर्तन पदाधिकारी सुजीत कुमार के साथ गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय मधुबन वेजेस के सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में कोयलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव गोपाल भदानी सहित उनके कई सदस्य भी उपस्थित रहे। इस दौरान ESIC जिला प्रबंधक अमर कुमार सिन्हा ने 31 दिसंबर 2025 तक कर्मचारियों का निबंधन कराने वाले नियोजनकर्ताओं को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि से पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें और योजनाओं का लाभ उठाएं।

sawad sansar

वहीं EPFO के प्रवर्तन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने 30 अप्रैल 2026 तक अधिक से अधिक कर्मचारियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया। साथ ही प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत सभी उद्यमियों एवं व्यवसायियों के निबंधन और इससे मिलने वाले लाभों की भी जानकारी दी।

बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपनी जिज्ञासाओं को लेकर कई सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया। बैठक को उद्यमियों और व्यवसायियों के लिए अत्यंत लाभदायक बताया गया, जिसका सीधा फायदा कर्मचारियों को भी मिलने की उम्मीद है।

बैठक में गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित डॉ. सज्जन डोकानिया, महासचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष विकास खेतान, ध्रुव संथालिया, पंकज राठी, संजय भुडौलिया, मनोज डालमिया, निर्मल सलामपुरिया समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.