Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट, आठ लोग घायल

0 64

गिरिडीह। गिरिडीह में जमीन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खाश कर कुछ भूमाफिया तबके के लोग आए दिन ताकत के बल पर जमीन पर कब्जा करने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह में भी सामने आया है। जहां जमीन के बीच एक पक्ष के द्वारा जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे और दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए आठ लोगों को घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में नूरजहां खातून, अमना खातून, सरफुद्दीन अंसारी, आशमा खातून, अफशाना खातून, मुस्लिम अंसारी, नाजवून खातून और कुलसुम बीबी शामिल है। घटना के संबंध में सदर अस्पताल में इलाज रत नूरजहां खातून ने बताया कि लंबे समय से गोतिया लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को जब दूसरे पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर बाउंड्री कराए जाने की जानकारी मिली तो वे लोग मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पचंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को घटनास्थल का मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भेजी गयी थी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है और वहीं एक दूसरे पक्ष के एक आदमी जमरुदिन अंसारी उर्फ़ सेठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.