ताराटांड़ स्थित बाबा केनारी धाम में हुई विश्व हिन्दू परिषद–बजरंग दल की धर्म सभा, धर्म सभा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली मातृभूमि व धर्म रक्षा की शपथ

गिरिडीह। ताराटांड़ स्थित बाबा केनारी धाम में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से धर्म सभा का आयोजन किया गया। सभा में काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और “मातृभूमि, धर्म ध्वजा तथा मातृ-बहन की सुरक्षा व सेवा” करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में हजारीबाग विभाग मंत्री अनूप यादव, जिला मंत्री भरत साहू, जिला सह मंत्री शिवपुजन कुमार, बजरंग दल संयोजक रविंद्र स्वर्णकार, जिला सेवा सुरक्षा प्रमुख शंकर मडल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता नागेश्वर विश्वकर्मा ने की। वहीं बैठक धर्म प्रसार प्रखंड प्रमुख प्रकाश सिंह, प्रशासनिक संपर्क प्रमुख रामचंद्र विश्वकर्मा, पंचायत अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मंडल, उपाध्यक्ष कृष्णानंद विश्वकर्मा, तथा बजरंग दल पंचायत संयोजक तेज प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


धर्म सभा के अंत में विभाग मंत्री अनूप यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने–अपने क्षेत्र, गांव एवं मोहल्लों में सक्रिय संपर्क अभियान चलाने की अपील की। साथ ही संगठन विस्तार के लिए छोटी-छोटी समितियों के गठन पर जोर दिया।
