Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

न्यायिक दडांधिकारी के बाडीगार्ड से सर्विस पिस्तौल को छिना, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0 208

गिरिडीह। गिरिडीह कोर्ट के न्यायिक दडांधिकारी के बॉडीगार्ड से सर्विस पिस्तौल छिनने का मामला सामने आया है। हालांकि मामले में सर्विस पिस्तौल छीन कर भागने वाले आरोपी उमर गुल उर्फ़ बिट्टू खान को पुलिस ने दबोच लिया है। साथ ही उक्त आरोपी के पास से सर्विस पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी उमर गुल को जेल भेजने के साथ ही आरोपी के पास से वर्ना कार को भी जप्त कर ली है। बताया जाता है कि आरोपी उमर पचम्बा थाना क्षेत्र के मोहनपुर का रहने वाला है और गिरिडीह के चर्चित एडवोकेट का चालक है।

जानकारी के अनुसार न्यायिक दडांधिकारी का बाडीगार्ड अशोक सिंह ने गाड़ी सीखने के उद्देश्य से उमर गुल से सम्पर्क किया। उमर भी बाडीगार्ड को गाड़ी सिखाने को तैयार हो गया और बुधवार को वरना कार लेकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आम बगान पहुंच गया। जहाँ उमर ने बाडीगार्ड को ड्राइविंग सिखाने लगा। इसी बीच वह मौका देखकर बाडीगार्ड के सर्विस पिस्तौल लेकर फ़रार हो गया।

sawad sansar

बाडीगार्ड अशोक ने तुरंत मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते ही उमर को उसकी कार और और छीने गए सर्विस पिस्तौल के साथ दबोच लिया।

हालांकि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि उसे पिस्तौल के साथ फोटो खिंचवाना था, इसलिए उसने बाडीगार्ड से उसका सर्विस पिस्तौल छिना था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.