दावेदारी को लेकर एक फिर सुर्खियों में है बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब
उच्च न्यायलय के आदेश पर जांच के लिए पहुंचे एसडीएम और सीओ


गिरिडीह। लोगों के आस्था से जुड़ा गिरिडीह का चर्चित मानसरोवर तालाब एक बार फिर सुर्खियों में है। अरुण सिंह नामक एक व्यक्ति के द्वारा तालाब के सीढ़ियों तक ंचदं दावा किए जाने के बाद शनिवार को सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते और सदर अंचल के सीओ जीतेन्द्र प्रसाद मामले की जांच करने के लिए मानसरोवर तालाब पहुंचे। हालांकि मामला उच्च न्यायलय से जुड़ा होने के कारण किसी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, लेकिन तालाब विसर्जन समिति के सचिव निरंजन गुप्ता, संदिप गुप्ता और रॉकी सिंह ने बताया कि तालाब की सीढ़ियों तक तालाब के समीप रहने वाले अरुण सिंह ने अपना प्लॉट होने का दावा किया है। इतना ही नहीं अरुण सिंह ने अब तालाब के सीढ़ियों तक दीवार देने को लेकर उच्च न्यायलय में केस भी किया है। उच्च न्यायलय के आदेश पर ही एसडीएम और सीओ मामले की जांच करने पहुंचे थे, अब जांच के बाद जांच रिपोर्ट उच्च न्यायलय को भेजा जाएगा।


विदित हो कि बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब में कई धार्मिक अनुष्ठान के साथ दो सौ से अधिक प्रतिमाओ का विसर्जन होता है। वहीं विजयादशमी मंे नाव से प्रतिमा विसर्जन का दृश्य देखने के लिए लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ जुटती है। ऐसे में अरुण सिंह द्वारा तालाब के सीढ़ियों तक अपना दावा किए जाने से स्थानीय लोगों मे आक्रोश है।
