Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया GST सरलीकरण एवं स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर भारत बनाओ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

कर संरचना में सरलता प्रदान करना केंद्र सरकार का उद्देश्य: अन्नपूर्णा देवी

30

गिरिडीह। जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा गुरुवार को पचंबा स्थित गोपाल गोशाला प्रांगण में GST सरलीकरण (GST 2.0) एवं स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर भारत बनाओ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थी।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य व्यापारियों और उद्योगपतियों को कर संरचना में सरलता प्रदान करना है, जिससे व्यवसाय का विस्तार हो और देश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर हो। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।

इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश प्रीतम, ध्रुव संथालिया, अमरजीत सिंह सलूजा, चैंबर ऑफ कॉमर्स गिरिडीह के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, प्रदीप अग्रवाल, गोपाल बगरिया, मुकेश जलान, सरवन केडिया, दिनेश यादव, अरविंद अग्रवाल, प्रवीण बागेड़िया, शंभू जैन, दीपक मोदी, राजेंद्र भारतीय, प्रदीप डोकानिया, दिनेश खेतान समेत कई सदस्यों ने भी नए GST सुधारों के लाभ, स्थानीय उद्योगों के विकास, एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

Comments are closed.