Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सूर्य हांसदा एनकाउंटर व रिम्स 2 जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर जमुआ में बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

हेमंत सरकार में सुरक्षित नही है आदिवासी: मंजू कुमारी

128

गिरिडीह। सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 प्रोजेक्ट के विरोध में भाजपाइयों ने जमुआ में गुरुवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता इंदरागाधी मैदान में एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए रैली की शक्ल में जमुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन का नेतृत्व जमुआ विधायक मंजू कुमारी कर रही थी।


उन्होंने कहा कि भाजपा सूर्या हसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग कर रही है। जिसे झारखंड सरकार के द्वारा टाला जा रहा है। वहीं रिम्स 2 को लेकर कहां की गरीबों का जमीन हड़पना बंद करें। भाजपा न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। इस दौरान विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्यभर के आदिवासियों पर जिस तरह से अन्याय व अत्याचार हो रहा है, उसे भाजपा कभी बर्दास्त नहीं करेगी।

sawad sansar

झामुमो नेताओं ने किया पलटवार

वहीं झामुमो के प्रखंड सचिव रोजान अंसारी एवं अध्यक्ष रंजीत राम ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है बेवजह का मुद्दा बना रही है। कहा कि यह सिर्फ झारखंड सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश है।

Comments are closed.