बगोदर में हाथियों का तांडव जारी, अड़वारा के विधवा महिला के घर को किया क्षतिग्रस्त
पड़ोसी के घर विधवा महिला ने लिया शरण


गिरिडीह। बगोदर में हाथियों के द्वारा मचाए जा रहे उत्पात से ग्रामीणों में दहशत में माहौल बना हुआ है। बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र अड़वारा पंचायत के उखरीटांड़ में बीती रात हाथियों ने खुब उत्पात मचाया। जिसमें फसलों के साथ एक विधवा महिला के घर को पुरी तरह तोड़ के बर्बाद कर दिया। बताया जाता है कि पीड़ित महिला के पति का 7 साल पूर्व देहांत हो गया था। महिला के दो बच्चे है किसी तरह मजदुरी कर बच्चों का भरन पोषण कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात हाथियों का झुंड रात में विधवा सावित्री देवी के घर पहुंचती है और घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। विधवा महिला ने किसी तरह से भाग कर अपनी व दो बच्चों की जान बचाई। कहा कि पिछले एक माह से हाथियों का झुण्ड शाम ढलते ही गांव की तरफ धीरे धीरे आ जाता है और फसलों के साथ साथ घरों को तोड़ कर काफी नुकसान करता है।


वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि अब उनके पास ना रहने के लिए घर है और ना ही खाने के लिए अनाज है, ऐसे में वे दूसरे के घर में शरण लेने को मजबूर है। मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर मरांडी के द्वारा एक बोरी चावल की व्यवस्था कराई गई है।

Comments are closed.