Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

योर्स क्लब ने मनाई जश्ने-आज़ादी, बच्चों ने अपने हुनर से लोगों का दिल जीता

श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर में हुआ भव्य आयोजन

12

मधुपुर : 15 अगस्त के अवसर पर योर्स क्लब द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर में ‘जश्ने आज़ादी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अरुण गुटगुटिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मधुपुर के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों के कुल 460 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाट्य और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से देश के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को अभिव्यक्त किया।

योर्स क्लब ने मनाई जश्ने-आज़ादी, बच्चों ने अपने हुनर से लोगों का दिल जीता
योर्स क्लब ने मनाई जश्ने-आज़ादी, बच्चों ने अपने हुनर से लोगों का दिल जीता

 

कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार और रामचंद्र झा ने किया। क्लब के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि “मधुपुर में बच्चों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ वे निर्भीक होकर अपनी कला और प्रतिभा को प्रस्तुत करते हैं।”

वहीं क्लब के सचिव प्रिंस समद ने कहा कि “मधुपुर में वर्षों से यह ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘जश्ने आज़ादी’ के रूप में जाना जाता है, जिसमें भाग लेने का अवसर बच्चों को कम ही मिलता है। शहरवासियों को भी इस कार्यक्रम का साल भर इंतज़ार रहता है।”

देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाट्य और अन्य प्रस्तुतियों ने बाँधा समां
देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाट्य और अन्य प्रस्तुतियों ने बाँधा समां

 

क्लब के संयोजक कन्नू ने कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री हफीज़ुल हसन अंसारी की अनुपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी कार्यक्रम को और भी ऊंचाई देती।

कार्यक्रम की सफलता में योर्स क्लब के सभी सदस्यों की सक्रियता और मेहनत साफ़ झलकती रही। ‘जश्ने आज़ादी’ के माध्यम से मधुपुर ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यहाँ की युवा पीढ़ी न केवल प्रतिभाशाली है, बल्कि देशभक्ति की भावना से भी ओतप्रोत है।

Comments are closed.